पूर्व प्रधानमंत्री पर दफ्तर में हमला-अटैक में 5 लोग घायल-इतने लोग अरेस्ट
नई दिल्ली। पड़ोसी देश पाकिस्तान की सियासत में चल रही भारी उथल-पुथल के बीच पूर्व प्रधानमंत्री पर उनके ब्रिटेन स्थित दफ्तर पर हमला किया गया है। 20 से भी ज्यादा बताए जा रहे हमलावरों ने पूर्व प्रधानमंत्री पर हमला करते हुए 5 लोगों को मारपीट पर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। सूचना पर दौड़ी पुलिस ने चार लोगों को अरेस्ट कर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।
सोमवार को पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री एवं पाकिस्तान मुस्लिम लीग के संस्थापक नवाज शरीफ के ब्रिटेन स्थित दफ्तर का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें 20 से भी ज्यादा हमलावर गाड़ियों से उतरकर पूर्व प्रधानमंत्री के दफ्तर पर पहुंचे और उन्होंने वहां पर मौजूद लोगों पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। सोमवार को हुए इस हमले में 5 लोग घायल होना बताए जा रहे हैं। सूचना पर दौड़ी पुलिस द्वारा 4 लोगों को अरेस्ट कर लिया गया है।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर होने वाला यह लगातार दूसरा हमला था, इससे पहले रविवार को भी एक व्यक्ति ने पूर्व प्रधानमंत्री के ऊपर मोबाइल फेंका था। जिसकी चपेट में आकर उनका बॉडीगार्ड घायल हो गया था। जिओ न्यूज़ की ओर से शेयर किए गए वीडियो में साफ तौर पर नजर आ रहा है कि नवाज शरीफ के ऑफिस के बाहर हिंसा और मारपीट की घटना हो रही है।
वीडियो में कुछ लोग दफ्तर पर मौजूद लोगों के साथ मारपीट कर रहे हैं। प्रधानमंत्री के दफ्तर पर हमला करने वाले लोग जिन गाड़ियों में सवार होकर आए थे उनमें इमरान खान की पार्टी पीटीआई के झंडे लगे हुए थे। हमलावरों में शामिल कुछ लोगों ने मास्क पहन रखे थे।