सभा में पूर्व PM पर हमला- भाषण के दौरान पीछे से फायरिंग-हमलावर अरेस्ट

सभा में पूर्व PM पर हमला- भाषण के दौरान पीछे से फायरिंग-हमलावर अरेस्ट

नई दिल्ली। चुनावी सभा के दौरान लोगों को संबोधित कर रहे पूर्व प्रधानमंत्री पर हमला बोलते हुए हमलावरों ने पीछे से धड़ाधड़ दो गोलियां मार दी। उनकी हालत को लेकर फिलहाल अलग-अलग जानकारियां आ रही है। उधर तुरंत हरकत में आई पुलिस ने 42 साल के एक हमलावर को दबोचकर गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास गन भी बरामद हो गई है।

शुक्रवार को जापान के पूर्व प्रधानमंत्री नारा शहर में एक चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे। इस चुनावी सभा में आए लोगों को जब पूर्व पीएम संबोधित कर रहे थे उसी दौरान फायरिंग की आवाज सुनाई दी और जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे धड़ाम से जमीन पर गिर पड़े। बताया जा रहा है कि हमलावरों की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे पर पीछे से 2 गोलियां मारी गई हैं। गोलियां लगते ही पूर्व प्रधानमंत्री बुरी तरह से लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े।

बताया जा रहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री आबे के दिल ने काम करना बंद कर दिया है जिसके चलते उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही है। यह भी पता चल रहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री के शरीर के बाकी अंग भी ठीक तरह से काम नहीं कर रहे हैं। उधर एक न्यूज़ एजेंसी ने पूर्व प्रधानमंत्री के मौत हो जाने की आशंका जताई जा रही है।


फिलहाल पूर्व प्रधानमंत्री का नारा मेडिकल यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल में इलाज चलना बताया जा रहा है। जापान के मौजूदा प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा पूर्व प्रधानमंत्री को देखने के लिए अस्पताल में पहुंचे हैं। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे पर हुए हमले को बेहद दुखद बताया है। उन्होंने कहा है कि इस हमले की वारदात से मैं दुखी हूं मेरी दुआएं आपके और उनके परिवार के साथ हैं।

उधर पुलिस ने मौके से 42 वर्षीय एक हमलावर यामागामी तित्शुते को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से एक गन बरामद हुई है। मीडिया के मुताबिक हमलावरों की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री पर किए गए हमले में हैंड मेड गन का इस्तेमाल किया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top