पायलट की गलती से अटैक- फाइटर जेट की अपने ही लोगों पर बमबारी

सियोल। साउथ कोरिया में हुई एक बड़ी घटना के अंतर्गत फाइटर जेट ने अपने ही लोगों पर बमबारी करनी शुरू कर दी। बमबारी में फेंके गए आठ में से ब्लास्ट हुए एक बम की चपेट में आकर 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बृहस्पतिवार को साउथ कोरिया में हुई एक बड़ी घटना के अंतर्गत फाइटर जेट ने मिलट्री एक्सरसाइज के दौरान हुई गलती से अपनी ही देश के लोगों पर धड़ाधड़ एक के बाद एक आठ बम गिरा दिए।
इनमें से हुए एक बम ब्लास्ट की चपेट में आकर 15 लोग घायल हो गए हैं। जिनमें से सीरियस कंडीशन में दो लोगों को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है।
बृहस्पतिवार को इस घटना को लेकर एयर फोर्स की तरफ से कहा गया है कि पायलट ने गलत ठिकाना दर्ज कर लिया था। इस वजह से फाइटर जेट से फेंके गए बम उन स्थानों पर गिरे जहां नागरिक रह रहे हैं।
इस घटना के बाद फिलहाल सैन्य अभ्यास को कैंसिल कर दिया गया है। बमबारी की इस घटना में एक चर्च और एक मकान को भी नुकसान पहुंचा है।