आर्ट स्कूल पर सेना ने बरसाए बम-छिपे हुए थे लोग-मलबे में दबे
नई दिल्ली। रूस एवं यूक्रेन के बीच चल रही जंग के आज 25 वें दिन रूसी सेना की ओर से मारियोपोल शहर में स्थित एक आर्ट स्कूल के ऊपर ताबड़तोड़ बम बरसाए गए हैं। स्कूल के भीतर तकरीबन चार सौ लोगों ने शरण ले रखी थी। बमबारी के बाद उत्पन्न हुए मलबे में उक्त मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है।
रूस एवं यूक्रेन के बीच चल रही जंग के 25 वें दिन मारियोपोल शहर में स्थित एक स्कूल के ऊपर रूसी सेना की ओर से बमबारी की गई है। बताया जा रहा है कि इस स्कूल के भीतर यूक्रेन के तकरीबन 400 लोगों ने शरण ले रखी थी। बमबारी के बाद उत्पन्न हुए मलबे के नीचे अब स्कूल में छिपे लोगों के दबने की आशंका जताई गई है। इसके पहले यहां एक थिएटर पर भी रूसी सेना की ओर से बमबारी की गई थी। जहां कम से कम 1000 नागरिकों ने शरण ले रखी थी।
उधर यूक्रेन के राष्ट्रपति बोल वोल्दोमीर जेलेंस्की की ने रूस के राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन से जंग रोकने के लिए सीधी बातचीत करने की अपील की है। राष्ट्रपति जेलेंस्की ने स्विट्जरलैंड की सरकार से भी रूसी अमीरों का पैसा अपने यहां जब्त करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि यूरोपीय शहर में रहकर स्विस बैंकों में पैसा रखने वाले रूसी अमीर वहां की सेना को यूक्रेन को तबाह करने के लिए पैसा दे रहे हैं।