सैन्यकर्मी पर छापेमारी से नाराज जवानों ने घेरा थाना- पुलिस वालों को बनाया बंधक

सैन्यकर्मी पर छापेमारी से नाराज जवानों ने घेरा थाना- पुलिस वालों को बनाया बंधक
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। सैन्य कर्मी के घर छापामार कार्यवाही किए जाने से आहत सेना के जवानों ने पुलिस स्टेशन को निशाना बनाते हुए वहां पुलिस कर्मियों को बंधक बना लिया। इस बड़े घटनाक्रम के बाद सेना और पुलिस एक बार फिर से आमने-सामने आ गई है।

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में सैन्य कर्मी के खिलाफ की गई कार्यवाही को लेकर पुलिस और सेना आमने-सामने आ गई है।

बताया जा रहा है कि एएसआई नईम एवं थानेदार रिजवान अब्बास ने इसी महीने की 7 अप्रैल को चक सरकारी के रहने वाले मोहम्मद अनवर के बेटे रफत को बिना लाइसेंस की पिस्टल रखने के आरोप में गिरफ्तार करने हेतु उसके घर पर छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया था।

इसके बाद अनवर के बेटे मोहम्मद खलील तथा एक सैन्य अधिकारी ने अपने भाई और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ थाने पहुंचकर दो पुलिस कर्मियों को बंधक बना लिया था, पुलिस अधिकारियों को बंधक बनाए जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसके चलते पुलिस की एक मौके पर पहुंची और थानेदार तथा एएसआई को बंधन मुक्त कराया।

पुलिस टीम ने मोहम्मद अनवर और उसके बेटे खलील तथा इदरीश को गिरफ्तार कर लिया।

आरोप है कि इस दौरान पुलिस ने न केवल परिवार के सदस्यों को गंभीर यातनाएं दी बल्कि उनके घर में तोड़फोड़ की घटना को भी अंजाम दिया गया।

इस मामले को लेकर सेना द्वारा गहरी नाराजगी जताई जाने और मामले के तूल पकड़ने के बाद एक पुलिस एसएचओ को निलंबित कर दिया गया है तथा उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top