अमेरिका ने लिया बदला- एयर स्ट्राइक में मारा गया ब्लास्ट का साजिशकर्ता

अमेरिका ने लिया बदला- एयर स्ट्राइक में मारा गया ब्लास्ट का साजिशकर्ता

नई दिल्ली। अफगानिस्तान स्थित काबुल एयरपोर्ट पर बृहस्पतिवार को हुए हमले से गुस्साए अमेरिका ने अफगानिस्तान में आईएसआईएस के आतंकवादियों के खिलाफ बड़ा कदम उठाते हुए एयर स्ट्राइक की है। मानव रहित विमान से किए गए अमेरिकी सेना के हवाई हमले में काबुल ब्लास्ट के साजिशकर्ता को मार गिराया गया है। अमेरिका ने अपने नागरिकों से काबुल एयरपोर्ट के गेट से हट जाने के लिए कहा है। एयर स्ट्राइक के बाद अमेरिका ने कहा है कि उसके पास किसी भी असैन्य व्यक्ति के ना मारे जाने की जानकारी है।

यूएस सेंट्रल कमांड ने कहा है कि अमेरिका ने नांगरहार इलाके में इस्लामिक स्टेट के एक सदस्य के खिलाफ ड्रोन के माध्यम से हमला किया है। जिसके बारे में माना जा रहा है कि वह काबुल में अमेरिका के खिलाफ हमले करने की योजना बना रहा था। कमांड के प्रवक्ता नेवी कैप्टन विलियम अर्बन ने कहा है कि इस एयर स्ट्राइक में आईएसआईएस के एक आतंकवादी की मौत हो गई है। लेकिन इस हमले में कोई भी नागरिक हताहत नहीं हुआ है। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि क्या मारा गया व्यक्ति विशेष रूप से काबुल हवाई के गेट के बाहर बृहस्पतिवार को हुए आत्मघाती विस्फोट में शामिल था। जहां अफगान नागरिकों की भारी भीड़ मौजूद थी। इससे पहले पेंटागन में जॉइंट स्टाफ के मेजर जनरल हैंग टेलर ने संवाददाताओं से कहा था कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने जो भी जवाबी कार्रवाई करने का आदेश दिया है वह उसके लिए तैयार है। उन्होंने कहा था कि अभी हमारे पास अफगानिस्तान में कई विकल्प हैं।





epmty
epmty
Top