टॉयलेट वाली बात पर अमेजन ने बोला सॉरी

टॉयलेट वाली बात पर अमेजन ने बोला सॉरी

वाशिंगटन। कुछ दिन पूर्व अमेरिकी सांसद मार्क पोकन ने एक ट्वीट करते हुए अमेज़न पर निशाना साधते हुए कहा था कि अमेजॉन अपने कामगारों को सिर्फ 15 डॉलर प्रति घंटा देती है। यह प्रगतिशील कार्यस्थल नहीं हो सकता। खासकर जब आप यूनियन तक नहीं बनने देते। आप अपने कामगारों को पानी की बोतलों में पेशाब करने के लिए मजबूर करते हैं। विदित हो कि अमेजॉन द्वारा अपने अलाबामा स्थित फैसिलिटी पर यूनियन बनाने का विरोध किया गया था।

अमेज़न कंपनी के अधिकारियों ने अमेरिकी सांसद के इस ट्वीट को गंभीरता से लेते हुए जवाब देते हुए कहा कि ''आप कहीं सच में तो बोतल में पेशाब करने की बात पर विश्वास नहीं कर गए,अगर यह सच होता तो कोई भी हमारे लिए काम नहीं करता" अमेजन के इस ट्वीट के बाद ही कई मीडिया हाउस समूह ने अमेज़न कर्मचारियों के हवाले से कार्यस्थल की समस्याओं को गिराना शुरू कर दिया है। इनमें से अमेजन के कई कर्मचारियों का कहना है कि उनके पास प्लास्टिक की बोतल इस्तेमाल करने के अलावा कोई चारा नहीं है। ऐसा उन्हें मजबूरी में करना पड़ता है।

अमेजन ने शुक्रवार को अपना एक अधिकारिक बयान जारी करते हुए अमेरिकी सांसद पोकन से माफी मांगी है। अमेजन ने कहा कि हमारा ट्वीट गलत था। हमारे साथ जुड़ी बड़ी ड्राइवर आबादी का जिक्र नहीं था। बल्कि सिर्फ सामान रखने वाले केंद्रों के बारे में कहा गया था, जहां कर्मचारियों के लिए दर्जनों टॉयलेट मौजूद हैं। अमेजन द्वारा अपनी सफाई में यहां तक कहा गया कि हमें पता है कि ड्राइवर को कई बार ट्रैफिक व अन्य प्रकार के ग्रामीण रास्तों से होकर गुजरना पड़ता है। इस बीच कई जगह टॉयलेट की समस्या होती है। ऐसे में ड्राइवरों को बोतल का इस्तेमाल करना पड़ सकता है। अमेजन ड्राइवर द्वारा बोतल का इस्तेमाल टॉयलेट के लिए करने की वजह से इन दिनों यह विषय अमेरिका में चर्चा का विषय बना हुआ है।





Next Story
epmty
epmty
Top