यूक्रेन पर चौतरफा मार-तीन तरफ से रूसी सेना-चौथी से साइबर अटैक

यूक्रेन पर चौतरफा मार-तीन तरफ से रूसी सेना-चौथी से साइबर अटैक

नई दिल्ली। रूसी सेनाओं की ओर से किए गए ताबड़तोड़ हमलों से यूक्रेन धमाकों से गूंज उठा है। रूस ने दावा किया है कि उसने हमले करते हुए यूक्रेन के कई एयरबेस एवं एयर डिफेंस ठिकानों को तबाह कर दिया है। यूक्रेन के खिलाफ रूस की अचूक रणनीति को इसी बात से समझा जा सकता है कि उसने तीन तरफ से यूक्रेन में सेना को तैनात किया है तो चौथी तरफ से साइबर अटैक किया गया है।

बृहस्पतिवार को रूसी सेना द्वारा यूक्रेन के खिलाफ किए गए जंग के ऐलान के बाद हालात लगातार बिगड़ते हुए जा रहे हैं। जिसके चलते लोगों को चौतरफा तबाही का मंजर देखना पड रहा है। यूक्रेन के राष्ट्रपति के सलाहकार ने कहा है कि रुसी सेनाओं ने उनके देश को उत्तर, पूर्व एवं दक्षिण दिशा से घेर रखा है। जिसके चलते यूक्रेन की सेनाओं को रूस का मुकाबला करने के लिये कठिन चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि यूक्रेन की सेना रूसी सैनिकों का करारा जवाब दे रही है और दुश्मनों को बड़ा नुकसान झेलना पड़ा है। उन्होंने रूस के हमले को लेकर कहा है कि इस दौरान हमारे नागरिक भी मारे गए हैं। हालांकि उन्होंने नागरिकों की मौत के बारे में कोई आंकड़े नहीं दिए हैं। उधर साइबर सिक्योरिटी के जानकारों का कहना है कि अज्ञात लोगों ने साइबर अटैक करते हुए यूक्रेन के सैकड़ों कंप्यूटरों को इनफेक्टेड कर दिया है। ऐसे साइबर हमले यूक्रेन के अलावा लाटविया एवं लिथुआनिया जैसे देशों में भी किए गए हैं। रूसी हमलों का जवाब यूक्रेन ने कूटनीतिक तौर पर भी दिया है यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादीमीर जेलेंस्की ने रूस के साथ सभी कूटनीतिक संबंधों को खत्म करने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा है कि जिस तरह से रूस ने हमारे ऊपर अचानक से हमला बोला है उसे देखते हुए यह कदम उठाना हमारे लिए जरूरी हो गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top