बकरीद को लेकर अखिल भारतीय जमीयतुल कुरैश का महाराष्ट्र सरकार से आग्रह
मुंबई । अखिल भारतीय जमीयतुल कुरैश ने महाराष्ट्र सरकार से आगामी बकरीद के लिए सरकार द्वारा संचालित बूचड़खानों में आवश्यक व्यवस्था करने का आग्रह किया है। सामाजिक संस्था जमीयतुल कुरैश ने राज्य सरकार से मानसून के मौसम को ध्यान में रखते हुए पशुओं के आश्रय के लिए शेड बनवाने, उनकी सुरक्षा, बिजली व पानी की आपूर्ति की व्यवस्था करने के लिए कहा है। गौरतलब है कि 1 अगस्त को देशभर में बकरीद का पर्व मनाया जाएगाा।
अखिल भारतीय जमीयतुल कुरेश के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इमरान बाबू कुरैशी ने कहा आपातस्थिति के लिए पशु चिकित्सकों और डॉक्टरों को भी तैनात किया जाना चाहिए, उन्होंने कहा कि बूचड़खानों को अपनी सेवाओं के लिए नियमित शुल्क लेना चाहिए। कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस संबंध में तय किये मानकों का कड़ाई से पालन किया जाना चाहिए। मुंबई और पुणे में बाजारों में भीड़भाड़ को रोकने के लिए नागरिक निकायों को पशुओं की बिक्री के लिए वार्ड-वार बाजार स्थापित करने के लिए प्रावधान करना चाहिए। इसके अलावा, सरकार को मानदंडों के अनुसार अन्य राज्यों के पशुधन को परिवहन परमिट जारी किया जाना चाहिए।