सुप्रीम कोर्ट की कार्यवाही के दौरान आमिर खान की उपस्थिति का दिखा जलवा

सुप्रीम कोर्ट की कार्यवाही के दौरान आमिर खान की उपस्थिति का दिखा जलवा

नयी दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता और निर्माता आमिर खान शुक्रवार को उच्चतम न्यायायल में मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अदालत की कार्यवाही के दौरान अपनी उपस्थिति के कारण आकर्षण का केंद्र रहे।

खचाखच भरे न्यायलय कक्ष में बालीवुड अभिनेता खान पीठ के सामने की पहली पंक्ति में बैठे थे।

उनकी उपस्थिति की ओर संकेत करते हुए न्यायमूर्ति चंद्रचूड ने कहा,“मैं अदालत में भगदड़ नहीं चाहता, हम उच्चतम न्यायालय के एक बहुत ही विशेष अतिथि का स्वागत करते हैं।” आमिर खान के साथ फिल्म निदेशक किरन राव भी वहां बैठी थीं।

उसी समय एक मामले में पैरवी के लिए उपस्थित अटॉर्नी जनरल आर वेंकटरमणी ने भी टिप्पणी की,“मुख्य न्यायाधीश की अदालत आज ‘सितारों भरी’ हो गई है।”

आमिर खान और किरन राव की न्यायालय कक्ष में यह उपस्थित उच्चतम न्यायालय के सभागार में बॉलीवुड फिल्म ‘लापता लेडीज’ की स्क्रीनिंग से कुछ घंटे पहले हुई।

आमिर खान द्वारा निर्मित ‘लापता लेडीज’ लैंगिक संवेदनशीलता के विषय पर आधारित है। इस फिल्म को न्यायाधीशों, न्यायलय के पंजीयन विभाग के सदस्यों और उनके परिवार के लोगों के लिए शाम को इस फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग की गई।

आमिर और किरण ने भी दर्शकों से भी बातचीत की। मुख्य न्यायाधीश ने स्क्रीनिंग से पहले फिल्म निर्माता के स्वागत भाषण में कहा कि उन्होंने आमिर से अदालत में उपस्थित हो कर वहां की कार्यवाही का अनुभव लेने का अनुरोध किया और अभिनेता/फिल्म निर्माता ने इसे तुरंत स्वीकार कर लिया था।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top