दुबई से आ रहा विमान केरल में हुआ दुर्घटनाग्रस्त

दुबई से आ रहा विमान केरल में हुआ दुर्घटनाग्रस्त

तिरूवनंतपुरम केरल के कोझीकोड हवाई अड्डे पर बड़ी दुर्घटना हो गयी है। दुबई से आ रहा एयर इंडिया का विमान रनवे पर फिसला गया जिस कारण विमान का अगला एवं पिछला हिस्सा बुरी तरह से दुर्घटनाग्रस्त हो गया ।घटना में विमान दो हिस्सों में बंट गया है। विमान के मुख्य पायलट की मौत एवं सहायक पायलट के गंभीर रूप से घायल होने की खबर सामने आ रही है।





बताया जा रहा है कि विमान में 177 यात्री एवं 6 क्रू मेंबर थे , यात्रियों में 10 बच्चे भी हैं। अनेक यात्रियों के घायल होने की खबर है। भारी बारिश के चलते विमान के फिसलने की बात की जा रही है। अभी भी बारिश हो रही है, जिससे घायलों को अस्पताल पहुंचाने में दिक्कत आ रही है।





बताया जा रहा है कि बंदे भारत मिशन के तहत एयर इंडिया का ये विशेष विमान दुबई से यात्रियों को लेकर आ रहा था।पुलिस, फायर ब्रिगेड कर्मी बचाव एवं राहत कार्य में जुटे है । खबर आ रही है कि एनडीआरएफ के डीजी भी मौके पर पहुंच गए है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने के केरल के मुख्यमंत्री से बात की है। केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने भी घटना पर दुख व्यक्त किया है।

Next Story
epmty
epmty
Top