गांव में मिलेगा सिर्फ 90 रुपये का घर

गांव में मिलेगा सिर्फ 90 रुपये का घर

रोम। इटली के गांव ने सिर्फ 90 रुपये में घर देने का ऐलान किया है। इटली के मोलिझे क्षेत्र के मध्यकालीन गांव कास्त्रोपिगनानो की आबादी सिर्फ 900 है और ऐसे में वहां खाली पड़े घरों को लेकर प्रशासन ने एक बेहतरीन योजना लॉन्च की है। प्रशासन ने इस गांव में बसने के लिए एक यूरो यानी करीब 90 रुपये में घर बेचने की योजना शुरू की है। हालांकि शर्त है कि घर खरीद कर पहले उसकी मरम्मत करानी होगी और फिर वहां रहना भी होगा।

कास्त्रोपिगनानो सबसे सस्ता घर देने वाला दुनिया का पहला गांव बन गया है। साल 1930 में यहां 2500 लोग रहते थे। हालांकि दूसरे विश्व युद्ध के दौरान कई लोग यहां से जाने लगे। साल 1960 के बाद ज्यादातर युवाओं ने रोजगार और अन्य अवसरों के लिए गांव छोड़ दिया। आज गांव में 60 फीसद लोग 70 साल से ज्यादा उम्र के हैं। अब प्रशासन यह गांव फिर से बसाना चाहता है, इसलिए लोगों को सस्ते घर देने का वादा कर रहा है।

इससे पहले प्रशासन ने घरों के मूल मालिकों को नोटिस भेजा। इसमें उन्हें बताया गया कि अगर वे घरों की मरम्मत नहीं कराएंगे तो सुरक्षा कारणों से घर कब्जे में ले लिए जाएंगे। यह गांव स्की रिजॉर्ट्स और समुद तटों के पास है। इसलिए अधिकारियों को उम्मीद है कि योजना कामयाब होगी। कास्त्रोपिगनानो में पहले चरण में 100 घर बेचने के लिए रखे गए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top