पाक को बड़ा झटका, 188 देश लगा सकते हैं यह प्रतिबंध

पाक को बड़ा झटका, 188 देश लगा सकते हैं यह प्रतिबंध

इस्लामाबाद। पाकिस्तान को आने वाले दिनों में एक बड़ा झटका लग सकता है। पाकिस्तान में फर्जी लाइसेंस मामले को लेकर 188 देश उसकी उड़ानों पर प्रतिबंध लगा सकते हैं। एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान एयरलाइंस में पायलट लाइसेंसिंग मुद्दे पर 188 देशों के लिए उड़ान भरने और अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (आईसीएओ) द्वारा आवश्यक अंतरराष्ट्रीय मानकों को पूरा करने में विफलता के कारण प्रतिबंध का सामना करना पड़ सकता है। फर्जी पायलट लाइसेंस घोटाले के कारण यूके और यूरोपीय संघ ने पहले ही पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस की उड़ानों पर 6 महीने तक प्रतिबंध लगा रखा है। पाकिस्तान में फर्जी पायलट लाइसेंस घोटाले का मामला उस वक्त सामने आया जब संघीय उड्डयन मंत्री गुलाम सरवर खान ने बताया कि पीआईए के 141 सहित 262 पायलटों ने फर्जी लाइसेंस बनाए थे। इस बीच, आईसीएओ ने अपने 179वें सत्र की 12वीं बैठक में अपने सदस्य राज्यों को महत्वपूर्ण सुरक्षा चिंताओं (एसएससी) को संबोधित करने के लिए एक तंत्र को मंजूरी दी।

Next Story
epmty
epmty
Top