यूक्रेन के 800 सैन्य ठिकाने तबाह- जापान के शिप पर भी मिसाइल हमला

यूक्रेन के 800 सैन्य ठिकाने तबाह- जापान के शिप पर भी मिसाइल हमला

नई दिल्ली। यूक्रेन के खिलाफ लडी जा रही जंग के तीसरे दिन रूस की ओर से दावा किया गया है कि उसने यूक्रेन के 14 सैन्य हवाई क्षेत्र, 19 कमांड पोस्ट, 24 ैएस 300 एंटी एयरक्राफ्ट मिसाइल सिस्टम तथा 48 रडार स्टेशन तबाह कर दिए हैं। इनके अलावा यूक्रेन सेना की 8 नौकाए भी रूसी सेना ने नष्ट कर दी है। उधर बताया जा रहा है कि यूक्रेन की समुद्री सीमा में मौजूद जापान के एक शिप के ऊपर भी मिसाइल से हमला किया गया है जिससे उसके एक हिस्से में आग लग गई है।

यूक्रेन पर किए गए हमले के तीसरे दिन शनिवार को रूस की सेना की ओर से दावा किया गया है कि उसने 800 यूक्रेनी सैन्य ठिकानों को तबाह कर दिया है। उधर न्यूयॉर्क टाइम्स की लेटेस्ट रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रूसी सैनिकों ने यूक्रेन की समुद्री सीमा के भीतर मौजूद जापान के एक जहाज पर भी मिसाइल से हमला किया है। जिससे उसके एक हिस्से में आग लग गई है। माना जा रहा है कि यह मिसाइल रूसी सेना की ओर से दागी गई है, जिससे यक्रेनी समुद्री सीमा में मौजूद शिप को काफी नुकसान पहुंचा है। इससे पहले रूस द्वारा यूक्रेन की राजधानी कीव के ऊपर बड़ा हमला करते हुए उसकी कई रिहायशी इमारतों को हमला करते हुए भारी नुकसान पहुंचाया है। मेलिटीपोल शहर पर रूस का कब्जा हो गया है। यूक्रेन ने 3500 रूसी सैनिको के अलावा दो टैंक और 14 विमान एवं आठ हेलीकॉप्टर्स को मार गिराने का दावा किया है।

epmty
epmty
Top