हुई झड़प में 7 लोग हुए घायल- फूंकी सेना की गाड़ी- मचा हड़कंप
ढाका। गोपालगंज में आज दोपहर एक झड़प में सेना के पांच जवानों सहित सात लोग घायल हो गए और एक सैन्य वाहन को आग लगा दी गई। मीडिया रिपोर्टों में शनिवार को यह जानकारी दी गई।
‘डेली स्टार’ की रिपोर्ट के अनुसार यह घटना गोपालगंज सदर उपजिला के गोपीनाथपुर यूनियन में गोपीनाथपुर बस स्टैंड के पास लगभग 3:30 बजे हुई।
स्थानीय लोगों ने बताया कि अवामी लीग के हजारों नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पार्टी अध्यक्ष शेख हसीना की देश वापसी की मांग को लेकर जुलूस निकाला। अवामी लीग के लोग गोपीनाथपुर संघ, गोपालगंज सदर उपजिला के जलालबन संघ और काशियानी उपजिला के निज़ामकांडी संघ से थे।
रिपोर्ट में कहा गया है कि बाद में, उन्होंने दोपहर करीब तीन बजे गोपीनाथपुर इलाके में ढाका-खुलना राजमार्ग को अवरुद्ध कर दिया, जिससे राजमार्ग पर यातायात बाधित हो गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोपालगंज में कार्यरत सेना के जवानों की एक टीम वहां गई थी। एक बिंदु पर प्रदर्शनकारियों की सेना के जवानों के साथ बहस हो गई। विवाद जल्द ही हिंसक हो गया, जिससे स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सेना के जवानों को हवा में गोलियां चलानी पड़ीं।
‘डेली स्टार’ की रिपोर्ट के मुताबिक, सेना के पांच जवान और एक बच्चे समेत दो प्रदर्शनकारी घायल हो गए। सेना के एक वाहन को आग के हवाले कर दिया गया।