52 लोग आसमान में ही हो गए कोरोना पॉजिटिव-सभी की रिपोर्ट थी नेगेटिव

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की महामारी से दुनिया भर के लोग बुरी तरह से त्रस्त हैं। विश्वभर में कोरोना संक्रमण की दर तेजी के साथ आगे बढ़ती हुई लोगों को अपनी चपेट में ले रही है। हालात कुछ ऐसे हो चले हैं कि अब लोग आसमान में ही कोरोना की चपेट में आकर संक्रमित हो रहे हैं।
दरअसल नई दिल्ली से हांगकांग के लिए बीती 4 अप्रैल को उड़ान भरने वाली विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाइट में 118 लोग राजधानी से सवार हुए थे। प्लेन में सवार होने से पहले सभी 118 यात्रियों की कोरोना जांच कराई गई थी जोकि नेगेटिव थी। फ्लाइट ने नई दिल्ली से उड़ान भरी और 9 घंटे के भीतर विमान में सवार सभी लोग हांगकांग पहुंच गए। जहां एयरपोर्ट पर दोबारा से यात्रियों की जांच की गई। अब इसमें 52 यात्रियों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। भारत से हांगकांग पहुंचते पहुंचते रास्ते में ही 118 यात्रियों में से 52 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने से सभी लोग बुरी तरह से अचंभित हैं कि आखिर कैसे फ्लाइट में ही सभी कोरोना संक्रमित हो गए। इसे लेकर हांगकांग अथारिटी ने बताया है कि कोरोना संक्रमण का पता 72 घंटे बाद ही लग पाता है। ऐसे में सभी यात्री शायद एयरपोर्ट पर ही संक्रमित हुए होंगे या फिर भारत में होने वाले टेस्ट में ही खामियां रही होंगी। इस वजह से रिपोर्ट में संक्रमण का पता नहीं चला। पता उस समय चला जब सभी को हांगकांग में की क्वारंटीन किया गया।
