दो स्कूलों के 45 छात्र कोरोना संक्रमित
नई दिल्ली। इजरायल के बिन्यामीना शहर के दो स्कूलों के 45 छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना के प्रकोप से एक प्राथमिक विद्यालय और एक मध्य विद्यालय प्रभावित हुए हैं जहां कुल 45 छात्र कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गए है।
मध्य विद्यालय के छात्रों में से एक के पॉजिटिव पाये जाने बाद शुरू हुए व्यापक परीक्षण अभियान के दौरान इसका खुलासा हुआ।
मंत्रालय के अनुसार, प्रकोप का स्रोत एक परिवार से संबंधित है जो हाल ही में विदेश से लौटा है। यह परिवार भारत सामने आये कोविड-19 वेरिएंट संक्रमित पाया गया है।
इजरायल ने छह जून को कोविड-19 महामारी के खिलाफ 12 से 15 वर्ष की आयु के किशोरों का टीकाकरण शुरू किया। इससे पहले, केवल 16 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों का ही टीकाकरण किया जा रहा था।
इज़रायल में करीब 54 लाख लोगों का टीकाकारण हो चुका जोकि कुल आबादी का 58.9 प्रतिशत है।
इज़रायल में शनिवार को कोविड-19 के 60 नए मामले सामने आने से देश में संक्रमितों की संख्या 839,829 हो गई। तथा मृतकों की संख्या 6,427 पर स्थिर है।