रूसी हमले में 40 सैनिकों एवं 10 नागरिकों की मौत-धमाके जारी

रूसी हमले में 40 सैनिकों एवं 10 नागरिकों की मौत-धमाके जारी

नई दिल्ली। रूस द्वारा यूक्रेन पर किए गए हमले के संबंध में राष्ट्रपति दफ्तर के हवाले से बताया गया है कि इस हमले में अभी तक यूक्रेन के 40 सैनिकों की मौत हो गई है, जबकि 10 से भी अधिक नागरिक भी इस हमले की चपेट में आकर मारे गए हैं। राष्ट्रपति ने कहा है कि हम किसी को भी हथियार देंगे जो देश की रक्षा करना चाहता है। हमारे शहरों के लोग यूक्रेन का समर्थन करने के लिए तैयार रहें।

बृहस्पतिवार को रूस की ओर से किए गए हमले के बाद यूक्रेन भी हार मानने के लिए तैयार नहीं है। यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा है कि उनका देश इस हमले में रूस के सामने झुकेगा नहीं। इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति दफ्तर के हवाले से मीडिया को बताया गया है कि रूसी हमले में अभी तक यूक्रेन के 40 जवानों की मौत हो गई है। उधर रूसी सेना का कहना है कि मास्को समर्थित अलगाववादी ताकतें पूर्वी यूक्रेन में आ गई है। नागरिकों के लिए डरने की कोई बात नहीं है। उधर यूक्रेन राजधानी कीव समेत कई अन्य हवाई अड्डे को खाली कराने में जुटा हुआ है। क्योंकि रूस ने यूक्रेन के कई शहरों पर मिसाइलें दागी है। रूस के हमले के ऐलान के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन की ओर से एक बार फिर से कहा गया है कि यूएस और अन्य सहयोगी इस मामले में चांद नहीं बैठेंगे और व्लादीमीर पुतिन के इस कदम का जवाब दिया जाएगा।

Next Story
epmty
epmty
Top