कारों के ट्रक की चपेट में आने से 19 लोगों की मौत

कारों के ट्रक की चपेट में आने से 19 लोगों की मौत

मेक्सिको सिटी। मेक्सिको में मेक्सिको सिटी को प्यूब्ला शहर से जोड़ने वाले राजमार्ग पर एक ट्रक की कई कारों से टक्कर से 19 लोगों की मौत हो गयी।

संघीय राजमार्ग प्राधिकरण ने यह जानकारी दी।

प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना शनिवार को दोपहर उस समय हुई , जब राजमार्ग पर एक अनियंत्रित ट्रक ने टोल बूथ पर खड़ी कारों को टक्कर मार दी। दुर्घटना में 19 लोगों की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य घायल हुए हैं। मृतकों में ट्रक का चालक भी शामिल है।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top