रफ्तार का कहर-बस पलटने से 18 जायरीन मरे- 48 घायल
नई दिल्ली। पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में शुक्रवार तड़के राजमार्ग पर एक बस के पलट जाने से 18 जायरीन मारे गये और करीब 48 घायल हो गये। बस पलटने की घटना के बाद मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहत कार्य शुरू करते हुए घायल हुए जायरीन को बस से निकालकर इलाज के लिये अस्पताल भिजवाया। घटना के काफी समय बाद तक भी अफरा तफरी का माहौल बना रहा।
शुक्रवार को दिन निकलते ही हुई यह दुर्घटना तड़के बलूचिस्तान प्रांत के खुजदर जिले में हुई।
डान ने खुजदर के उपायुक्त मेजर (सेवानिृत्त) बशीर अहमद के हवाले से बताया कि बस में सवार 15 जायरीनों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि अन्य तीन ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
उपायुक्त ने बताया कि तीव्र मोड़ पर चालक के बस पर नियंत्रण खो देने से बस पलट गयी। बस में क्षमता से अधिक यात्री सवार थे।
बशीर अहमद ने बताया कि जायरीन बलूचिस्तान के वध से सूफी संत अब्दुल कादिर नक्शबंदी के सालाना उर्स में शामिल होने के बाद सिंध के दादू लौट रहे थे। सभी जायरीन दादू के ही निवासी थे।