समुद्र में तेल टैंकर पलटने से चालक दल के 16 सदस्य लापता

समुद्र में तेल टैंकर पलटने से चालक दल के 16 सदस्य लापता

नई दिल्ली। तेल लेकर आ रहे टैंकर के समुद्र में पलटने से चालक दल के 16 सदस्य लापता हो गए हैं। लापता हुए लोगों में 13 भारतीय तथा तीन श्रीलंकाई शामिल है।

ओमान के तट पर हुए हादसे में तेल टैंकर पलटने से चालक दल के 16 सदस्य लापता हो गए हैं। देश के समुद्री सुरक्षा केंद्र की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि लापता हुए चालक दल के 16 सदस्यों में 13 भारतीय एवं तीन श्रीलंका शामिल है।

एमएससी ने एक्स पर की गई पोस्ट में कहा है कि कोमोरस के झंडे वाला टैंकर बंदरगाह शहर डुकुम के पास रास मद्रका के 25 समुद्री मील दक्षिण पूर्व में यह टैंकर पलट गया है। डोकोमो का बंदरगाह ओमान के दक्षिण पश्चिमी तट पर स्थित है। एमएससी ने कहा है कि चालक दल के सदस्यों का अभी तक पता नहीं चल पाया है और उनकी निरंतर तलाश की जा रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top