सेना की बस में विस्फोट में 14 लोगों की मौत

सेना की बस में विस्फोट में 14 लोगों की मौत

दमिश्क। सीरिया की राजधानी दमिश्क के मध्य इलाके में बुधवार को सेना की एक बस में हुए बम विस्फोट मे कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सरकारी संवाद समिति साना ने यह जानकारी दी है।

मीडिया रिपोर्टों में सेना के हवाले से बताया गया कि इस सैन्य बस के फर्श के नीचे तीन बम छिपाकर रखे गए थे और दो बम उस समय फटे जब यह बस मध्य दमिश्क के प्रेजीडेंट पुल पर पहुंची थी। तीसरे बम में विस्फोट नहीं हुआ और बाद में इसे निष्क्रिय कर दिया गया।

मीडिया रिपोर्टों में बुरी तरह जली हुई इस बस की तस्वीरें दिखाई गई हैं जिसके चारों तरफ सुरक्षाकर्मी स्थिति की निगरानी रख रहे हैं।

जिस स्थान पर बम विस्फोट हुआ है वह राजधानी दमिश्क का सबसे व्यस्त क्षेत्र है और यहां हमेशा गाड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है। आज हुआ बम विस्फोट इस बर्ष अब तक दूसरा बम विस्फोट है। इससे पहले अगस्त में एक यात्री बस में इसी तरह का धमाका हुआ था जिसमें काफी लोग मारे गए थे।


वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top