जोलीना तूफान के बाद आई बाढ़ और भूस्खलन से 12 लोग लापता
मनीला। फिलीपींस के मध्य-पूर्वी हिस्सों में जोलीना तूफान के कारण आई बाढ़ और भूस्खलन से कम से कम बारह लोग लापता हो गए हैं और 12 हजार अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण और प्रबंधन परिषद ने बुधवार को यह रिपोर्ट दी।
फिलीपींस स्टार अखबार के हवाले से आपातकालीन एजेंसी ने कहा कि वे मछुआरे लापता हैं जो कि स्थानीय अधिकारियों की चेतावनी के बावजूद समुद्र में मछली पकड़ने गए थे।
भारी बारिश और बाढ़ के बीच 8,500 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। तूफान से हुए भूस्खलन के कारण दो घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए और 22 अन्य घर नुकसान पहुंचा है। आठ शहरों में बिजली नहीं होने की रिपोर्ट है।
अधिकारी अभी तक तूफान से हुए नुकसान का आंकलन नहीं कर सके है।
(वार्ता/स्पूतनिक)
Next Story
epmty
epmty