ईरान पर UN की पाबंदियों की मुखालिफत करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगा अमेरिका
वाशिंगटन । अमेरिका ने कहा है कि ईरान पर वर्ष 2015 के पूर्व की तरह ही संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंध लागू होने जा रहे और इनके अतिरिक्त वह उस पर अन्य प्रतिबंध भी लगाने की योजना बना रहा है।
अमेरिका ने ईरान पर इन प्रतिबंधों का विरोध करने वाले देशों के खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी है।
Soon, we will announce a range of additional measures to strengthen enforcement of @UN sanctions on Iran. Our maximum pressure campaign on the Iranian regime will continue until it stops spreading chaos, violence, and bloodshed.
— Secretary Pompeo (@SecPompeo) September 20, 2020
अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने शनिवार को एक वक्तव्य जारी करके कहा, " पहले की तरह ईरान पर लागू होने जा रहे संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों का अमेरिका स्वागत करता है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव 2231 के तहत ईरान पर दोबारा प्रतिबंध लागू किए जा रहे हैं।"
वक्तव्य के मुताबिक अमेरिका संयुक्त राष्ट्र के सभी सदस्य देशों से इन प्रतिबंधों का पालन करने की उम्मीद करता है और जो देश ऐसा नहीं करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।
पोम्पियो ने कहा, " ईरान की परमाणु संवर्धन गतिविधियों, बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम और परमाणु हथियार प्रौद्योगिकी के हस्तांतरण समेत अन्य हथियार संबंधी गतिविधियों पर भी प्रतिबंध लगाया जा रहा है। यदि संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देश इन प्रतिबंधों का पालन में विफल रहते हैं तो अमेरिका अपनी क्षमता का इस्तेमाल कर उनके खिलाफ कार्रवाई करेगा।"
पोम्पियो ने कहा है कि जब तक एक समग्र समझौता नहीं हो जाता तब तक अमेरिका ईरान पर अधिकतम दबाव जारी रखेगा।