विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर गिर गई सरकार - PM ने दिया इस्तीफा

नई दिल्ली। 62 साल के इतिहास में विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव के चलते फ्रांस में सरकार गिर गई जिस कारण प्रधानमंत्री और मंत्रियों को इस्तीफा देना पड़ गया।
गौरतलब है कि यूरोपीय देश फ्रांस में वामपंथी और दक्षिणपंथी सांसदों ने एक साथ मिलकर फ्रांस की मौजूदा सरकार के प्रधानमंत्री मिशेल बार्नियर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आए थे। विपक्ष के विश्वास प्रस्ताव के सामने सत्ता का विश्वास मत आगे नहीं बढ़ पाया और फ्रांस में सरकार गिर गई।
बताया जाता है कि अविश्वास प्रस्ताव के बाद फ्रांस के प्रधानमंत्री मिशेल बार्नियर ने जब प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया तो उनके मंत्रियों को भी इस्तीफा देना पड़ा। बताया जाता है कि लगभग 6 दशक के बाद फ्रांस में पहली बार अविश्वास प्रस्ताव के कारण सरकार गिर गई है। बताया जाता है कि प्रधानमंत्री के इस्तीफा के बाद अब फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रो पर भी इस्तीफे का दबाव बनता दिखाई पड़ रहा है लेकिन राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रो ने कहा कि वह 2027 तक अपना कार्यकाल पूरा करने के समय तक अपने देश के लोगों की सेवा करते रहेंगे।