बाइक में ब्लॉस्ट की चपेट में आकर 5 स्कूली बच्चों समेत 7 की मौत
नई दिल्ली। पाकिस्तान के बलूचिस्तान में पोलियो टीकाकरण अभियान के दौरान अंजाम दिए गए बाइक बम ब्लास्ट में पांच स्कूली बच्चों के अलावा एक पुलिसकर्मी समेत 7 लोगों की मौत हो गई है। बम विस्फोट की इस घटना में जख्मी हुए 22 लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पाकिस्तान में एक बार फिर से आतंकी वारदात को अंजाम देते हुए बलूचिस्तान में बड़ा बम धमाका किया गया है। बलूचिस्तान के मस्तुंग में पोलियो टीकाकरण अभियान के दौरान नजदीक में खड़ी बाइक में रखा बम फट गया। इस दौरान स्कूली बच्चों को लेकर जा रही रिक्शा इस बम धमाके की चपेट में आ गई। जिसके चलते रिक्शा में सवार पांच स्कूली बच्चों की मौत हो गई है। बम ब्लास्ट की इस घटना में एक पुलिसकर्मी तथा एक अन्य व्यक्ति की भी मौत हो गई है।
कलात डिवीजन के कमिश्नर के मुताबिक यह विस्फोट मोटरसाइकिल में रखे गए आईईडी के माध्यम से किया गया है। इस घटना में घायल हुए 22 लोग ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी तक इस बड़े हमले को लेकर किसी भी संगठन की ओर से जिम्मेदारी नहीं ली गई है। पुलिस को अंदेशा है कि बम ब्लास्ट की इस घटना को अलगाववादी संगठनों द्वारा अंजाम दिया गया है।