इमरान को 11 विपक्षी दलों ने घेरा

इमरान को 11 विपक्षी दलों ने घेरा

इस्लामाबाद। इमरान खान पाकिस्तान की तबाही और बर्बादी वाले दलदल में गले तक डूबे हुए हैं। जनता नाराज है। आगे के रास्ते पर विपक्ष के अंगारे हैं। कोई इमरान को नालायक वजीर-ए-आजम कह रहा है तो कोई उन्हें डरपोक इंसान बता रहा है जो हर बात पर आर्मी की वर्दी के पीछे छिप जाता है। पाकिस्तान की 11 पार्टियों ने एक मंच पर आकर इमरान खान के खिलाफ बड़ा आंदोलन छेड़ दिया है। दो दिन के अंदर गुजरांवाला और कराची में बड़ी रैलियां की गईं। इन रैलियों में हजारों लोगों की भीड़ इकट्ठा हुई, लेकिन पाकिस्तान के नेताओं की आपसी तू-तू मैं-मैं में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्र में आ गए।

दरअसल, लंदन में रह रहे नवाज शरीफ ने इस रैली में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़कर पाकिस्तानी के आर्मी चीफ जनरल बाजवा पर बड़ा हमला कर दिया था। अब इस हमले से पाकिस्तानी सेना के ब्लू आईड ब्वॉय इमरान खान बौखला गए और नवाज शरीफ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भाषा बोलने का आरोप लगा दिया। यानी नवाज शरीफ ने आर्मी चीफ की जो आलोचना की, उसकी भाषा और लहजा वैसा ही था जैसे पीएम मोदी का तब होता है- जब वो पाकिस्तान को आईना दिखाते हैं। विपक्ष की रैली का मुख्य आकर्षण थीं पूर्व पीएम नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज। इस रैली में मरियम नवाज ने इमरान खान पर एक के बाद एक वार किए।

Next Story
epmty
epmty
Top