थम नहीं रहे इजरायल के हमले- संडे को एयर स्ट्राइक में मारे गए 105 लोग
नई दिल्ली। इजरायल ने लेबनान पर अपने हमले को तेज कर दिया है। संडे को पूरा दिन इजरायल ने लेबनान के अलग-अलग हिस्सों में एयर स्ट्राइक जारी रखी, जिसमें 105 लोगों के मरने की खबर है।
गौरतलब है कि हमास के हमले के बाद से इजरायल ने गाजा में तबाही मचाई हुई है। इसी बीच पड़ोसी मुल्क लेबनान और इजरायल भी आमने-सामने है । हिज्बुल्लाह को तहस-नहस करने के लिए इजरायल ने लेबनान पर हमले जारी रखे हुए हैं। दो दिन पहले भी इजरायल ने हिजबुल्ला के कमांडर हसन नसरुल्ला को लेबनान में ही उसके ठिकाने पर हमला कर मार गिराया था।
तब से इजरायल लगातार लेबनान पर हमले कर रहा है। बीते दिन संडे को भी इजरायली सेना ने लेबनान के अलग-अलग हिस्सों में एयर स्ट्राइक की। इस एयर स्ट्राइक में 105 लोगों के मारे जाने की खबर है जबकि 400 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। पहले इजरायल लेबनान के दक्षिणी हिस्से में हमलावर था लेकिन अब बताया जा रहा है कि इजरायल ने पूरे लेबनान पर एयर स्ट्राइक की है।