चीन में डाॅ0 कोटनीस की कांस्य प्रतिमा का अगले माह होगा अनावरण

बीजिंग। प्रसिद्ध भारतीय चिकित्सक डॉ द्बारकानाथ कोटनीस की कांस्य प्रतिमा का उत्तरी चीन में एक चिकित्सा स्कूल के बाहर अगले माह अनावरण किया जाएगा।
चीन का यह कदम द्बितीय विश्व युद्ध के दौरान और चीन के संस्थापक माओत्से तुंग की अगुवाई में हुई चीनी क्रांति के दौरान पीड़ितों की सेवा करने में डॉ कोटनीस के योगदान के प्रति आभार प्रकट करने वाला है। सरकारी मीडिया में यह जानकारी दी गई।
कोटनीस महाराष्ट्र के सोलापुर के रहने वाले थे और 1938 में द्बितीय विश्व युद्ध के दौरान चीन के लोगों की मदद करने के लिए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्बारा भेजे गए पांच-सदस्यीय चिकित्सकों के दल में शामिल थे। कोटनीस 1942 में कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना में शामिल हो गए थे और उसी वर्ष उनका निधन हो गया थ। वह 32 वर्ष के थे।
Next Story
epmty
epmty