खुफिया एजेंसी का आरोप-राष्ट्रपति चुनाव में बाहरी दखलअंदाजी

खुफिया एजेंसी का आरोप-राष्ट्रपति चुनाव में बाहरी दखलअंदाजी

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में बाहरी ताकतों की दखलंदाजी का अंदेशा काफी वक्त से जताया जा रहा है और अब अमेरिका के खुफिया विभाग के उच्च अधिकारियों ने ये आरोप लगाया है कि ईरान, रूस और चीन गलत जानकारी फैला कर चुनाव में दखल देने की कोशिश कर रहे हैं।

नेशनल इंटेलिजेंस के डायरेक्टर जॉन रैटक्लिफ ने एक प्रेस कॉन्फेरेंस कर कहा कि ईरान और रूस ने वोटर रजिस्ट्रेशन की जानकारी हासिल कर ली है और ईरान धुर दक्षिणपंथी गुट प्राउड बॉय्ज बन के वोटरों को धमकाने वाले ईमेल भेज रहा है। इस प्रेस कॉन्फेरेंस में एफबीआई के डायरेक्टर क्रिस रे भी मौजूद थे।

रैटक्लिफ ने कहा कि जो डाटा इन देशों ने हासिल किया है उससे झूठी जानकारी दे कर वोटरों को भ्रमित करना, अफरा तफरी फैलाना और अमेरिकी लोकतंत्र में भरोसा कम करने की कोशिश है। उन्होंने ये भी कहा कि ये ईमेल जो कहते हैं कि ट्रंप को वोट दो वरना... असल में राष्ट्रपति ट्रंप के चुनाव को नुकसान पहुंचाने की कोशिश है। डेमोक्रैट और कुछ पूर्व खुफिया सेवा के अधिकारियों ने रैटक्लिफ पर चुन चुन कर जानकारी लीक कर ट्रंप की मदद करने का आरोप लगाया है।

Next Story
epmty
epmty
Top