कोरोना काल में ट्रम्प को हुआ घाटा

कोरोना काल में ट्रम्प को हुआ घाटा

न्यूयॉर्क। अमेजन के मुख्य कार्यकारी जेफ बेजोस ने कोरोना महामारी के इस दौर में भी अपनी बादशाहत जारी रखी है। वो फोर्ब्स की लिस्ट में शामिल अब भी सबसे अमीर अमेरिकी व्यक्ति हैं। वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को काफी नुकसान हुआ है। उन्हें कोरोना काल में अपने रियल एस्टेट, होटल और रिजॉर्ट के बिजनेस में नुकसान झेलना पड़ा है।

फोर्ब्स ने 400 सबसे अमीर अमेरिकी नागरिकों की सूची जारी की है, जिनके पास भारत की कुल जीडीपी से भी ज्यादा पैसा है। इन चार सौ लोगों के पास 3.2 ट्रिलियन डॉलर की संपत्ति है। इन अमीरों की संपत्ति कोरोना काल में भी बढ़ी है, जबकि 1.8 मिलियन यानि 18 लाख अमेरिकियों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा है।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्लेटफार्म जूम के सीईओ एरिक युवान की संपत्ति इस कोरोना महामारी में जबरदस्त तरीके से बढ़ी है और उन्हें 18 अन्य लोगों के पास पहली बार फोर्ब्स के अमीरों की लिस्ट में जगह मिली है। एरिक के पास 11 बिलियन डॉलर की संपत्ति आंकी गई। एरिक के पास ट्रंप की तुलना में पांच गुनी ज्यादा दौलत है।

Next Story
epmty
epmty
Top