मैड्रिड में कोरोना वायरस का कहर लोगों को घरों में रहने की अपील

मैड्रिड में कोरोना वायरस का कहर लोगों को घरों में रहने की अपील
  • whatsapp
  • Telegram

मैड्रिड स्पेन की राजधानी मैड्रिड में कोरोना का कहर जारी है। मैड्रिड के निवासियों को खासकर कोरोना महामारी प्रभावित इलाकों में घर पर ही रहने की सलाह दी गई है। मैड्रिड क्षेत्र के वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने लोगों से घरों में रहने की अपील की है। मैड्रिड में 24 घंटों में 1,199 कोरोना संक्रमण नए मामले सामने आए हैं। इस क्षेत्र में एक सप्ताह के भीतर कोरोना वायरस के 11,6709 मामले सामने आए हैं। एक पखवाड़े में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 20,885 पहुंच गई है। इन आंकड़ों ने स्पेन सरकार की चिंता बढ़ गई है। स्पेन सरकार की चिंता इसलिए भी ज्घ्यादा बढ़ गई है, क्घ्योंकि मौजूदा छुट्टी के बाद लोग सितंबर की शुरुआत अपने घरों की ओर लौंटेंगे। इसके साथ स्कूलों के खुल जाने से कोरोना महामारी के प्रकोप की ज्घ्यादा आशंका बढ़ गई है। ऑटोनॉमस कम्युनिटी ऑफ मैड्रिड में कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक मामले सामने आए हैं। यहां कोरोना संक्रमण के 106,215 मामले सामने आए हैं।


epmty
epmty
Top