सऊदी अरब नहीं करेगा इजरायल से समझौता

सऊदी अरब नहीं करेगा इजरायल से समझौता
  • whatsapp
  • Telegram

बर्लिन। इजरायल और सऊदी अरब अमीरात के बीच राजनयिक रिश्तों की शुरुआत के बाद पहली बार सऊदी अरब ने अपनी बात रखी है। सऊदी अरब ने साफ कहा है कि उसका इजरायल के साथ राजनयिक संबंधों को बनाने का या फिर इजराइल के साथ किसी रिश्ते को स्थापित करने का कोई प्लान नहीं है। वह यूएई जैसा कोई समझौता इजरायल के साथ नहीं करेगा। सऊदी अरब ने कहा कि इसराइल के साथ कोई रिश्ता तभी संभव होगा जब फिलीस्तीनियों के साथ इजरायल शांति समझौता करे।

सऊदी अरब के विदेश मंत्री प्रिंस फैजल बिन फरहाद ने बर्लिन में कहा कि अंतर्राष्ट्रीय समझौते के तहत पहले फिलिस्तीनी लोगों के साथ शांति स्थापित हो, उसके बाद ही इजराइल से कोई बातचीत संभव हो सकती है। और जब ऐसा होगा, तब सब कुछ कुछ संभव हो जाएगा।

बता दें कि पिछले सप्ताह यूएई और इजरायल के बीच खास डील के साथ राजनयिक संबंधों की शुरुआत हुई थी। यह किसी अरब देश और इजरायल के बीच तीसरा समझौता है। इससे पहले मिस्र और जॉर्डन के इजरायल के साथ राजनयिक संबंध बन चुके हैं। यूएई और इजरायल के बीच इस डील के बाद माना जा रहा है कि पश्चिम समर्थक कुछ और अरब देश भी इजरायल के साथ ऐसे समझौते कर सकते हैं।

  • whatsapp
  • Telegram
epmty
epmty
Top