बांग्लादेश को भारत से कोरोना वैक्सीन की उम्मीद
नई दिल्ली। दुनिया में कोरोना वायरस से बचाव के लिए वैक्सीन की तलाश हो रही है। इस बीच बांग्लादेश का कहना है कि भारत बांग्लादेश को प्राथमिकता के साथ कोरोना वायरस की वैक्सीन उपलब्ध करवाएगा।
ढाका के एक शीर्ष राजनयिक ने कहा कि बांग्लादेश कोरोना वैक्सीन को प्राथमिकता के आधार पर भारत से हासिल करेगा। दरअसल, भारतीय विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला इस वक्त बांग्लादेश की यात्रा पर हैं। इस यात्रा के दौरान श्रृंगला ने ढाका में अपने समकक्ष बांग्लादेश के विदेश सचिव मसूद बिन मोमेन से मुलाकात की। साथ ही दोनों ने कोरोना वायरस महामारी के बीच द्विपक्षीय रिश्तों को बढ़ाने के तरीकों पर बातचीत की।
श्रृंगला से मुलाकात के बाद बांग्लादेश के विदेश सचिव मसूद बिन मोमेन ने कहा कि कोरोना वैक्सीन भारत तक सीमित नहीं होगी। हमें आश्वासन दिया गया है कि भारत हमें प्राथमिकता के आधार पर कोरोना वैक्सीन प्रदान करेगा। देश की दवा कंपनियां इस पर सहयोग कर सकेंगी। इस दौरान बिन मोमेन ने भारत के सीरम संस्थान से वैक्सीन के बारे में भी जानकारी दी। बता दें कि दोनों देशों के बीच ये वार्ता ऐसे वक्त में हुई है जब कुछ दिनों पहले ही बांग्लादेश मेडिकल रिसर्च काउंसिल (बीएमआरसी) के जरिए चीन को सिनोवैक बायोटेक लिमिटेड द्वारा निर्मित एंटी-कोविड-19 वैक्सीन के तीसरे चरण के मानव परीक्षण करने की अनुमति दी है।