चीन की नकल कर रहे ओली

चीन की नकल कर रहे ओली

काठमांडू। हमारे पड़ोसी देश नेपाल को अब चीन की नकल करने में मजा आ रहा है। नकल करना कभी कभी मुसीबत का कारण भी बन जाता है। भारत की जमीन हथियाने के लिए नेपाल की नई चाल चीन की तर्ज पर बन रही है। नेपाल सरकार कालापानी के बारे में एक किताब जारी करने वाली है। इसमें कालापानी में नेपाल के दावे को पुख्ता करने के लिए कई तरह के सबूत पेश किए गए हैं। इस प्रकार नेपाल कालापानी पर अपने कब्जे को पक्का करने के लिए अपने नए दोस्त चीन की तर्ज पर काम करने की तैयारी में है। खुफिया सूत्रों के मुताबिक नेपाल अपने नए नक्शे को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता दिलाने के लिए कई तरह की रणनीतियों पर काम कर रहा है। इसमें नेपाल विभिन्न देशों में मौजूद अपने दूतावासों के जरिए बड़ा अभियान चलाने की योजना बना रहा है।नेपाल सरकार कालापानी के बारे में एक किताब जारी करने वाली है। इसमें कालापानी में नेपाल के दावे को ऐतिहासिक सबूतों के साथ पेश किया गया है। इस किताब को सभी नेपाली दूतावासों को भेजा जाएगा और उनके जरिए इस किताब को पूरी दुनिया के कूटनीतिज्ञों में प्रचारित किया जाएगा। नेपाल को उम्मीद है कि इससे दुनिया में उसके दावों के समर्थन में जनमत जुटाने में मदद मिलेगी। इस किताब को संयुक्त राष्ट्रसंघ में भी भेजा जाएगा। इसके साथ ही नेपाल गूगल के अधिकारियों से भी संपर्क करने की तैयारी में है ताकि कालापानी को गूगल मैप में नेपाल का ही हिस्सा दिखाए जाने पर उसे राजी किया जा सके।


epmty
epmty
Top