राफेल से घबराया चीन

राफेल से घबराया चीन
  • whatsapp
  • Telegram

बीजिंग। फ्रांस से अत्याधुनिक राफेल फाइटर जेट ने बड़े बड़ों का पसीना छुड़ा दिया है। इस लड़ाकू विमान के भारत पहुंचने का सीधा असर अब चीन सीमा पर नजर आने लगा है। राफेल से घबराए चीन ने लद्दाख से 200 मील दूर स्थित अपने होटन एयरबेस पर अपने सबसे आधुनिक चेंगदू जे-20 स्टील्थ फाइटर जेट तैनात कर दिए हैं। सैटलाइट से मिली तस्वीरों में चीन के होटन एयरबेस बेस पर 2 जे-20 फाइटर जेट की तैनाती को देखा गया है। इससे पहले इन फाइटर जेट को इस एयरबेस पर पहले नहीं देखा गया था। चीनी मीडिया में जे-20 जेट की तस्वीरें वायरल हैं। लद्दाख के पास जे-20 जेट की तैनाती भारत और चीन के बीच तनाव और ज्यादा बढ़ सकता है।

ओपन सोर्स इंटेलिजेंस एनॉलिस्ट डेटरेस्फा लके मुताबिक इन जे-20 लड़ाकू विमानों को हाल ही में लद्दाख बॉर्डर पर तैनात किया गया है। चीन के पास कुल 40 जे-20 फाइटर जेट हैं। यही नहीं ड्रैगन उत्तर भारत से सटे अपने इलाकों में हवाई ताकत को लगातार मजबूत करने में जुट गया है। चीन ने अपने भारत से लगे हवाई ठिकानों पर परमाणु बम गिराने में सक्षम विमानों से लेकर हमलावर ड्रोन विमान तक तैनात कर दिए हैं। यही नहीं चीन नए एयरबेस भी बना रहा है। चीन भारत से सटे अपने 13 एयरबेस को लगातार अपग्रेड करने में जुटा हुआ है। चीन के ये एयरबेस भारत के लद्दाख से लेकर अरुणाचल प्रदेश तक के भारतीय इलाकों से सटे हुए हैं। चीन ने भारत से कुछ ही दूरी पर स्थित सैन्य ठिकाने पर डीएफ-26 मिसाइलों को भी तैनात किया है। चीन ने लद्दाख से सटे अपने काशी एयरबेस पर जे 11, जेएच7 और ड्रोन विमानों को तैनात कर रखा है। वहीं होटान एयरबेस पर चीन ने जे11, जे 7, अवाक्स और ड्रोन विमानों को तैनात किया है। नागरी बेस पर चीन के जे11 और ड्रोन विमान तैनात हैं। इसके अलावा चीन तशकुर्गान और केरिया में दो और एयरबेस बना रहा है। इसी तरह से चीन भारत के पूर्वोत्तर से सटे अपने इलाके में स्थित हवाई ठिकानों को न केवल लगातार अपग्रेड कर रहा है, बल्कि नए एयरबेस भी बनाने में लगा हुआ है।

epmty
epmty
Top