कोरोना पर अब डब्ल्यूएचओ करेगा चीन का पर्दाफाश
जिनेवा। कोरोना वायरस की उत्पत्ति का पता लगाने के लिए चीन गए विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के दल ने जमीनी कार्य पूरा कर लिया है। संगठन के प्रमुख टेड्रोस एडहोम घेब्येयियस ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चीन गए दल ने कोरोना वायरस की उत्पत्ति जानने के लिए जमीनी कार्य पूरा कर लिया है। अब संक्रमण के शुरुआती मामलों में वायरस की संभावित उत्पत्ति का पता लगाने के लिए वुहान में अध्ययन शुरू किया जाएगा। डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधिमंडल में एक महामारी विशेषज्ञ और एक पशु स्वास्थ्य विशेषज्ञ शामिल है। चीनी अधिकारी जांच दल के कार्यों पर बारीकी से नजर रखे हुए हैं।
घेब्येयियस के मुताबिक, चीनी वैज्ञानिक जांच दल के सदस्यों का सहयोग करेंगे और संयुक्त रूप से यह पता लगाया जाएगा कि आखिर वायरस की उत्पत्ति कैसे हुई? वायरस जानवरों से मनुष्यों में कैसा फैला और क्या जानवर कोरोना के वाहक बन सकते हैं?