पांच रफेल भारत रवाना

पांच रफेल भारत रवाना

पेरिस। आखिरकार इंतजार खत्म हुआ। दुनिया का सबसे ताकतवार लड़ाकू विमान रफाल भारत आने वाला है। सूत्रों के मुताबिक आज फ्रांस के एयरबेस से रफाल विमानों ने भारत के लिए उड़ान भरी। 7364 किलोमीटर की हवाई दूरी तय करके 5 रफाल विमान बुधवार को अंबाला एयरबेस पहुंचेंगे और सबसे खास बात ये है कि भारतीय वायुसेना के फाइटर पायलट खुद रफाल उड़ाकर भारत ला रहे हैं।

माना जा रहा है कि अगले हफ्ते इन पांचों विमानों की तैनाती चीन से विवाद के मद्देनजर की जायेगी भारत ने सितंबर, 2016 में फ्रांस के साथ 36 रफाल लड़ाकू विमानों की डील की थी. यह डील करीब 59,000 करोड़ रुपए की है जानकरी के अनुसार, विमान फ्रांस से उड़ान भरने के बाद यूएई के अल डाफरा एयरबेस पर रफाल उतरेंगे यहां से ईंधन से लेकर बाकी सभी टेक्निकल चेकअप के बाद रफाल सीधे भारत के लिए उड़ान भरेंगे और अंबाला एयरबेस पहुंचेंगे।

कंपनी के करार के अनुसार कुल 36 और पायलटों को रफाल को उड़ाने की ट्रेनिंग दी जाएगी इन विमानों को भारतीय पायलट ही उड़ाकर लाएंगे जानकारी के मुताबिक, वैसे तो पहली खेप में सभी 10 लड़ाकू विमानों की डिलीवरी होनी थी, लेकिन विमान तैयार न हो पाने के कारण फिलहाल पांच विमान ही भारत पहुंच रहे हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top