मास्क न पहनने वालों को कड़ी सजा: किम जोंग

मास्क न पहनने वालों को कड़ी सजा: किम जोंग
  • whatsapp
  • Telegram

प्योंगयांग। कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जहां अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मास्क में नजर आने लगे हैं, वहीं उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन भी घबरा गए हैं। यही वजह है कि उन्होंने मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ कड़ी सजा का ऐलान किया है।

अमेरिकी न्यूज साइट रेडियो फ्री एशिया के मुताबिक, उत्तर कोरिया ने कोरोना के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए सख्त कदम उठाया है। अब मास्क नहीं पहनने वालों को 3 महीने तक कड़ी मजदूरी करनी होगी। सरकार के इस आदेश से लोगों में खलबली मच गई है। हालांकि, किम जोंग उन के फैसले के खिलाफ जाने की हिम्मत कोई नहीं जुटा सकता।

उत्तर कोरिया प्रशासन द्वारा इस आदेश पर अमल सुनिश्चित करने के लिए पुलिस के साथ-साथ कॉलेज और हाईस्कूल छात्रों की टीमें गठित की गई हैं। ये टीमें घूम-घूमकर लोगों पर नजर रखेंगी और जो भी बगैर मास्क के पाया जाता है उस पर कार्रवाई की जाएगी।

Next Story
epmty
epmty
Top