कनाडा में भी चीन का विरोध

कनाडा में भी चीन का विरोध

टोरंटो। कोरोना वायरस की महामारी ने दुनिया के सामने चीन की पोल खोलकर रख दी। साथ ही जो लोग अबतक चीन के खिलाफ नहीं बोलते थे, उनको भी अब बोलने का मौका मिल रहा है। यही कारण है कि अलग-अलग कारणों के बीच चीन के खिलाफ आवाज तेज हुई है। कनाडा के टोरंटो में सोमवार को भारतीय समुदाय के साथ मिलकर कई देशों के लोगों ने चीन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

कनाडा के टोरंटो में चाइनीज कॉन्सुलेट के बाहर कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान यहां पर टोरंटो के स्थानीय लोग, ईरान के नागरिक, तिब्बत और वियतनाम के लोग मौजूद थे। साथ ही भारतीय समुदाय के लोग भी इस प्रदर्शन में शामिल हुए थे। ध्यान रहे बॉर्डर पर विवाद और 20 जवानों की शहादत के बाद से ही भारतीय लोगों में चीन के खिलाफ गुस्सा बढ़ा है. भारत के अलग-अलग शहरों में भी चीन के खिलाफ प्रदर्शन हुआ था, साथ ही चीनी सामान का बायकॉट करने की बात सामने आई थी।

Next Story
epmty
epmty
Top