थाइलैंड: क्वारंटाइन के नियमों से राजनयिकों को भी छूट नहीं

बैंकॉक। सभी विदेशी राजनयिक और उनके आश्रितों को थाईलैंड में प्रवेश के बाद क्वारंटाइन की प्रक्रिया से गुजरना होगा। देश में महामारी के प्रभावों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। यह जानकारी देश के एक शीर्ष अधिकारी ने दी। सेंटर फॉर कोविड-19 सिचुएशन एडमिनिस्ट्रेशन के प्रवक्ता तवीसिल्प विसानुयोथिन ने कहा कि थाईलैंड सरकार दूसरे देशों से आने वाले तमाम राजनयिक व उनके परिजनों को 14 दिन के लिए क्वारंटाइन करेगी। हालांकि इन्हें इस बात की छूट है कि वे अपने क्वारंटाइन किए जाने की जगह स्वयं चुन सकते हैं। इस नई प्रक्रिया के तहत एस्टोनिया के राजनयिक को बैंकॉक लक्जरी होटल में 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन किया गया। साथ ही होटल में आने वाले कुल खर्च का भुगतान भी वे स्वयं करेंगे।
थाई अधिकारियों ने सुखुंवित रोड स्थित ग्रैंड सेंटर प्वाइंट टर्मिनल 21 होटल में एस्टोनिया के राजनयिक के क्वारंटाइन करने की अनुमति दी। लॉकडाउन के तहत लगे प्रतिबंधों में छूट देने के क्रम में थाइलैंड में स्कूलों को दोबारा खोलने के साथ लोगों के इंटरटेनमेंट के लिए पबों और मसाज पार्लरों को भी खोला गया है जो मध्य मार्च से बंद था। यहां विदेशी पर्यटकों को भी अनुमति दे दी गई है लेकिन इसके साथ कुछ शर्त भी रखे गए हैं। बता दें कि अप्रैल के शुरुआत में थाइलैंड ने सभी उड़ानों पर रोक लगा दी थी। देश में हर दिन केवल 200 विदेशी पर्यटकों को प्रवेश की अनुमति दी गई है। इसके अलावा दूसरे देशों में फंसे थाई नागरिकों को वापस लाने का काम जारी है। (हिफी)