यूएन में पाक को भारत ने सुनाई खरी-खोटी

यूएन में पाक को भारत ने सुनाई खरी-खोटी
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। कोरोना संकट के बीच आतंकवाद को बढ़ावा देने को लेकर भारत ने पाकिस्तान को जमकर खरी-खोटी सुनाई। संयुक्त राष्ट्र (यूएन) की एक वर्चुअल बैठक में भारत ने पड़ोसी पाकिस्तान का असली चेहरा उजागर करते हुए कहा कि पाक को आत्मविश्लेषण करना चाहिए। कि उसे आतंकवाद के अंतर्राष्ट्रीय उपकेंद्र और आतंकवादियों की सबसे सुरक्षित पनाहगाह क्यों कहा जाता है।

वर्चुअल काउंटर-टेररिज्म वीक में बोलते हुए भारतीय प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख महावीर सिंघवी ने कहा, 'ऐसे वक्त में जब पूरी दुनिया महामारी से निपटने के लिए साथ आ रही है, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पाकिस्तान सीमा पार आतंकवाद को प्रायोजित करता है. वह आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए हर अवसर का लाभ उठाना चाहता है पाकिस्तान भारत के खिलाफ निराधार और दुर्भावनापूर्ण आरोप लगाता है और हमारे आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करता है'।

भारत ने यह बयान 'वैश्विक आतंकवाद की चुनौती: कोरोना काल में हिंसात्मक अतिवाद, हेट स्पीच के बढ़ते जोखिम के आंकलन' विषय के दौरान दिया। भारत ने अंतरराष्टीय समुदाय से कहा है कि वो पाकिस्तान को अपने यहां से संचालित होने वाली आतंकी गतिविधियों पर लगाम कसने के लिए कहें. इस मौके पर भारत ने काबुल में भारतीय मिशन पर हुए आतंकवादी हमले, 2008 के मुंबई आतंकवादी हमले, 2016 के पठानकोट हमले, उरी और पुलवामा में पाकिस्तानी भूमिका को रेखांकित किया। साथ ही पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा ओसामा बिन लादेन को शहीद करार देने पर भी भारत ने पाक की खिंचाई की।

Next Story
epmty
epmty
Top