गलवान से चीनी सैनिकों की वापसी का सिलसिला जारी
नई दिल्ली। चीनी सेना ने पूर्वी लद्दाख में हॉट स्प्रिंग्स और गोगरा में झड़प वाले क्षेत्रों से अस्थायी ढांचों को हटा दिया और 7 जुलाई को लगातार दूसरे दिन सैनिकों की वापसी का सिलसिला जारी रहा। भारत ने पर्वतीय क्षेत्रों में रात के समय भी हवाई गश्त जारी रखी है और भारतीय सेना उनकी पीछे हटने की गतिविधि पर कड़ी नजर रख रही है. सरकारी सूत्रों ने यह जानकारी दी।
गोगरा और हॉट स्प्रिंग्स टकराव वाले ऐसे बिंदु है जहां पिछले आठ सप्ताह से दोनों देशों की सेनाओं के बीच संघर्ष की स्थिति बनी हुई है. सूत्रों ने बताया कि इन दो क्षेत्रों से सैनिकों के पीछे हटने का काम दो दिन में पूरा होने की संभावना है और इन क्षेत्रों से ''चीनी सैनिकों की पर्याप्त वापसी भी हुई है।''
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने गत दिनों टेलीफोन पर बात की थी जिसमें वे वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) से सैनिकों के ''तेजी से'' पीछे हटने की प्रक्रिया को पूरा करने पर सहमत हुए थे, जिसके बाद अगले दिन सैनिकों की वापसी की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी।