भारत-चीन विदेश मंत्रियों ने गलवान घाटी मुद्दे पर की फोन से बात

नई दिल्ली। भारत-चीनी बॉर्डर पर तनाव के बीच दोनों देशों के विदेश मंत्रियों ने फोन पर बात की है। खबर के मुताबिक, बातचीत के दौरान भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर से चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने कहा कि भारत और चीन को उन महत्वपूर्ण सहमतियों का पालन करना चाहिए, जिन पर दोनों देशों के नेता सहमत हुए हैं। जानकारी के मुताबिक, इसके अलावा चीनी विदेश मंत्री ने दोनों पक्षों को मतभेदों को दूर करने के लिए मौजूदा संवाद मजबूत करने की बात पर भी जोर दिया है।
भारत-चीन सैनिकों के बीच लद्दाख में सोमवार को हिंसक झड़प हुई। बॉर्डर पर तनाव के बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चीनी विदेश मंत्री वांग यी से फोन द्वारा बात की है।15 जून को हुई गलवान घाटी में हिंसक झड़प का भारतीय विदेश मंत्री ने कड़े शब्दों में विरोध जताया है। खबर के मुताबिक, एस जयशंकर प्रसाद ने चीनी विदेश मंत्री से कहा, 'गलवान में जो हुआ वह चीन की पूर्व नियोजित कार्रवाई थी, इसके लिए पूरी तरह से चीन जिम्मेदार है।'
आपको बता दें कि सोमवार रात भारत और चीनी सैनिकों के बीच गलवान घाटी में हिंसक झड़प हुई। जिसमें भारत के 20 सैनिक शहीद हो गए, वहीं चीनी सैनिकों के मरने की भी खबर है। 1975 के बाद पहली बार इस तरह की हिंसक घटना को लेकर दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है।
गलवान घाटी में भारतीय जवानों के शहीदों के मुद्दे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने बोलते हुए कहा कि जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। उकसाने पर मुंहतोड़ जवाब देंगे। भारत शांति चाहता है। हम किसी को उकसाते नहीं हैं लेकिन हमको जवाब देना आता है।