संयुक्त राष्ट्र में भारत के नये प्रतिनिधि तिरुमूर्ति

नई दिल्ली। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टी एस तिरुमूर्ति ने कहा है भारत सुरक्षा परिषद का अस्थायी सदस्य बनने को लेकर आश्वस्त है। संयुक्त राष्ट्र में भारत के पूर्व राजनयिक सैयद अकबरुद्दीन की जगह लेने वाले सीनियर डिप्लोमैट टी एस तिरुमूर्ति ने कहा दुनिया में पाकिस्तान के झूठे प्रचार की कोई कद्र नहीं है और भारत सीमा पार से आतंकवाद और आतंक को धन मुहैया कराने की साजिश के खिलाफ मजबूती से लड़ता रहेगा।
टी एस तिरुमूर्ति संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि का पद तब संभाल रहे हैं, जब भारत 10 साल बाद राष्ट्रसंघ का अस्थायी सदस्य बनने जा रहा है। ऐसे मौके पर भारत का रोल और टी एस तिरुमूर्ति की कूटनीतिक जिम्मेदारी अहम हो जाती है। राष्ट्रसंघ में अस्थायी सुरक्षा परिषद का चुनाव 17 जून को होने जा रहा है। इस साल मध्य मार्च में बंद होने के बाद संयुक्त राष्ट्र परिसर में चुनाव की पहली गतिविधि होगी।