प्रमुख सचिव आबकारी ने अधिकारियों को दिए निर्देश, सिस्टम से बिके शराब
लखनऊ। प्रमुख सचिव आबकारी संजय आर भुसरेड्डी विभाग को गतिशील बनाने में जुटे हुए है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर लॉक डाउन के चलते बन्द पड़ी डिस्टलरी में पहले तो सेनिटाइजर बनाने का काम शुरू कराकर कोरोना से जंग के लिए डिस्टलरियों को गतिशील रखा और अब जब सरकार ने शराब की शॉप खोलने के आदेश दिए तो प्रमुख सचिव आबकारी संजय आर भुसरेड्डी ने आबकारी आयुक्त पी.गुरु प्रसाद के साथ मिलकर शराब की बिक्री सिस्टम से कराने के लिए जुट गए है । इसी क्रम में दोनों अफसरों ने शराब बिक्री के दूसरे दिन विभागीय अधिकारियों, संयुक्त आबकारी आयुक्त ( जोन ) , उप आबकारी आयुक्त ( प्रभार ) , जिला आबकारी अधिकारी ( जनपद ) तथा सहायक आबकारी आयुक्त ( आसवनी ) की वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक बैठक की गयी , जिसमें नोवेल ( कोविड - 19 ) संक्रमण के दृष्टिगत प्रदेश के कन्टेनमेन्ट क्षेत्र को छोड़कर अन्य सभी स्थानों पर सोशल डिस्टेन्सिंग का कड़ाई से अनुपालन कराते हुए आबकारी दुकानों क संचालन सम्बन्धी शासनादेश सं० 37 / 2020 / 765ई - 2 / तेरह - 2020 - 01 / 2020 / दिनांक 03 . 05 . 2020 में दिये गये निर्देशों की समीक्षा की गयी ।
प्रमुख सचिव आबकारी संजय आर भुसरेड्डी और आबकारी आयुक्त पी. गुरु प्रसाद ने बैठक में यह भी निर्देश दिया कि संचालित आबकारी दुकानों का नियमित रूप से सेनेटाइजेशन कराया जाय । दुकान पर उपस्थित विक्रेता द्वारा मास्क लगाकर ही मदिरा की बिक्री की जाय तथा बिना मास्क लगाये हुए क्रेताओं को मदिरा की बिक्री कदापि न की जाय । इसके अतिरिक्त विक्रेताओं द्वारा ग्राहकों को निर्धारित मात्रा के अनुसार एवं निर्धारित मूल्य पर ही मदिरा की बिक्री सुनिश्चित कराये जाने हेतु क्षेत्रीय अधिकारियों को निर्देश दिये गये । साथ ही प्रवर्तन कार्यों में तेजी लाते हुए अवैध शराब की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाये जाने के निर्देश भी दिये गये । वर्ष 2020 - 21 हेतु आसविनयों में मदिरा के उत्पादन में तेजी लाये जाने तथा उत्पादन की प्रकिया में सोशल डिस्टेन्सिंग का अनुपालन कराये जाने के साथ - साथ आसवनियों में सेनेटाइजेशन कराये जाने के भी निर्देश दिये गये ।
बैठक में यह भी बताया गया कि अवैध मदिरा के व्यापार को रोकने के लिए प्रदेश में दिनांक 25 मार्च 2020 से निरन्तर विशेष प्रवर्तन अभियान चलाये जाने के विस्तृत निर्देश पूर्व में जनपदीय अधिकारी को निर्गत किये गये है । उक्त अभियान के दौरान दिनांक 04 मई 2020 को प्रदेश में 49 अभियोग पकड़े गये एवं 1186 ली . अवैध मदिरा जब्त की गयी है तथा अवैध मदिरा के कारोबार में संलिप्त 04 व्यक्तियों को जेल भेजा गया । पकड़े गये अपराधियों के विरूद्ध सुसंगत धाराओं क अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर यथावश्यक कार्यवाही की गयी है।