अमेरिका में कोरोना का कहर बरपा, भारतीय भी चपेट में

अमेरिका में कोरोना का कहर बरपा, भारतीय भी चपेट में

न्यूयॉर्क दुनिया में इस वक्त अमेरिका में कोरोना का कहर बरपा हुआ है दूसरे मुल्क भी इसके कोहराम से अछूते नहीं हैं । पूरी दुनिया में कोरोना वायरस ने लाखों लोगों को मौत के आगोश में सुला दिया है ।




Covid-19 कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा मुतासिर मुल्क अमेरिका में इस वायरस ने हजारों लोगों को मौत के आगोश में सुला दिया है। पिछले तीन दिन से तकरीबन रोज़ाना करीब 2 हजार इंसानों की मौत हो रही है।



कल रात 8:30 बजे तक जॉन हॉप्किंस यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 1920 लोगों की मौत हुई है।

अमेरिका में रह रहे सैकड़ों भारतीय भी इस वायरस की चपेट में आए हैं। इंडियन कम्युनिटी के स्पोक्समैन के मुताबिक 40 से ज़्यादा Indo- American और भारतीय बाशिंदों की मौत हो चुकी है, जबकि 1,500 से ज़्यादा कोरोना इनफेक्टेड पाए गए हैं।



अमेरिका पहला ऐसा मुल्क है जहां कोरोना वायरस की वजह से एक दिन में 2 हजार से ज़्यादा इंसान की मौत हुई है। पिछले 24 घंटों में 2,108 लोगों की सांसें थम चुकी हैं। यहां मुतासिरो की तादाद 500,000 के पार चली गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top