नसीमुद्दीन सिद्दिकी कांग्रेस मे शामिल
दिल्ली : बहुजन समाज पार्टी के कद्दावर नेता बसपा मे नम्बर 2 की हैसियत और सुप्रीमो मायावती के खासमखास नसीमुद्दीन सिद्दिकी जी अपने साथ तीन दर्जन से ज्यादा पूर्व विधायकों व पूर्व विधान परिषद सदस्यों के साथ हजारों समर्थकों को अखिल भारतीय काँग्रेस कमेटी कार्यालय 24अकबर रोड दिल्ली मे राष्ट्रीय महासचिव राज्य सभा मे नेता विपक्ष व कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री जनाब गुलाम नबी आज़ाद उत्तर प्रदेश काँग्रेस के अध्यक्ष राजबब्बर साहब की मौजूदगी मे काँग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की ।
नसीमुद्दीन सिद्दिकी ने अपने समर्थकों को सम्बोधित करते हुए कहा की हमारे लोगों को हर जिले मे राहुल गाँधी व काँग्रेस पार्टी को अनुशासन मे रह कर मज़बूत करना है ।
नसीमुद्दीन सिद्दिकी ने एक दिल को छू लेने वाला अलफाजो मे कहा उसमें बेइंतिहा दर्द था कि " अब मेरा घर मेरी पार्टी काँग्रेस है और उनकी मौत के साथ ही काँग्रेस के झंडे मैं ही लिपट जाऊँगा मतलब अपनी आखरी साँस तक काँग्रेस पार्टी राहुल गाँधी को पूरी ईमानदारी के साथ मज़बूत करेंगे"
नसीमुद्दीन सिद्दीकी के कद का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कांग्रेस के मंच पर दो पंक्तियों में कुर्सियां लगाने के बावजूद बड़ी संख्या में वरिष्ठ नेता खड़े रहे या हॉल के बाहर थे। इसमें यूपी के विभिन्न हिस्सों और वर्गों के नेता शामिल हैं। उनके साथ आए कार्यकर्ताओं के कारण भी कांग्रेस मुख्यालय में भीड़ बढ़ गई।
कांग्रेस में शामिल होने वाले पूर्व मंत्रियों में ओपी सिंह, रघुनाथ प्रसाद शंखवार, लियाकत अली, पूर्व एमएलसी में अनिल अवाना और हुस्ना सिद्दीकी, पूर्व विधायक वीजेंद्र व्यास, राव वारिस, हाजी शाहबन, अरशद खान, मो. आसिफ, अली यूसुफ अली के अलावा प्रमुख नेताओं में ब्रह़्म स्वरूप सागर, अच्छेलाल निषाद, केपी मावी, कैप्टन दिनेश सिंह, शिव शंकर भुरजी, प्रीतम सिंह प्रेमी, देशराज, प्रदेश प्रभारी जमीरूद्दीन, मनोज सक्सेना, हीरालाल विश्वकर्मा, मुमताज अली और सैय्यद महबूल अली आदि मौजूद थे।