भाज़पा सरकार दंडित करने की जगह खुलेआम गुण्डागर्दी और अपराधियों को संरक्षण दे रही हैं: मायावती
लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कहा है कि केंद्र और प्रदेशों की भाज़पा सरकार दंडित करने की जगह खुलेआम गुण्डागर्दी और अपराधियों को संरक्षण दे रही हैं। भाजपा के 25 हजार करोड़ रुपये के पुलिस सुधार पैकेज पर भी सवाल उठाते हुए बोली कि पुलिस का इस्तेमाल भी अपराधियों के खिलाफ करने की बजाए आज आवाम और जनाक्रोश को दबाने के लिए तो नहीं किया जाएगा? भाजपा सरकारों के काम करने के तरीके से यह डर और मजबूत हो जाता है। पुलिस को भी सिर्फ आधुनिक संसाधन और हथियारों से मजबूत करने की जगह उसका सियासी इस्तेमाल बंद करने, मोरल बढ़ाने और काम करने के तरीके में बदलाव लाने की जरूरत है। मायावती ने कहा कि यूपी में आखिरी वक़्त तक यह तय न कर पाना कि डीजीपी का वक़्त बढ़ाया जाए या नए को तैनात किया जाए, सरकार की कमजोर संकल्प-शक्ति का चिन्ह है। कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सरकार असमंजस की हालत में है।
बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने मुंबई में एलफिंस्टन रेलवे स्टेशन हादसे पर शोक जताया।