इजरायल की एयरस्ट्राइक-हिज्बुल्लाह के ड्रोन कमांडर की मौत

नई दिल्ली। इजरायल की ओर से की गई एयर स्ट्राइक में हिजबुल्ला की ड्रोन यूनिट का कमांडर मोहम्मद सरूर मारा गया है। इजरायली सेना के अधिकारियों की ओर से सरूर की मौत होने की पुष्टि की गई है।
शुक्रवार को इजरायल की ओर से लेबनान में जंग रोकने से इनकार करते हुए इसराइली प्रधानमंत्री दफ्तर द्वारा सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देते हुए कहा गया है कि लेबनान के साथ सीज फायर की रिपोर्ट्स गलत है। सीजफायर को लेकर इसराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू के इनकार के बाद अब अमेरिका के व्हाइट हाउस ने कहा है कि उन्होंने सीज फायर प्रस्ताव की घोषणा से पहले इसराइल के साथ जिस समय बात की थी उस वक्त उन्होंने इसके लिए अपनी सहमति जताई थी। इस बीच इजरायली सेना की ओर से दक्षिणी लेबनान पर बृहस्पतिवार को की गई एयर स्ट्राइक में हिजबुल्ला की ड्रोन यूनिट के कमांडर मोहम्मद सरूर की मौत होने का दावा किया है।